सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजनीति, बुद्धि और धूर्तता Politics, Intelligence and Con ~ Shubhanshu

कुछ बातें आधारभूत रूप से असंभव हैं। जैसे राजनीति में अच्छे और बुद्धिमान व्यक्ति का टिक पाना। लगभग 4% लोग ही बुद्धिमान, अच्छे व राजनीति से दूर होते हैं और बाकी के लोग अपने जैसा नेता चुनते हैं। 😂 असल में, कम बुद्धिमान लोगों को ही दूसरों की ज्यादा ज़रूरत पड़ती है। इसीलिए राजनीति का जन्म हुआ। बुद्धिमान लोग हमेशा कम मेहनत वाले अपने कामो में लगे रहे और कम बुद्धि वाले लोग किसी न किसी धूर्त की सेवा करने में लगे रहे। आपको तो पता ही होगा कि दुनिया में जो व्यक्ति अपना नुकसान कर ले, उसे ही लोग अच्छा समझते हैं। लेकिन साथ ही उसे मूर्ख भी बोल कर उसका शोषण भी शुरू कर देते हैं। इसीलिए जो मूर्ख नहीं होता, धूर्त होता है, वही नेता बन पाता है और फिर अच्छे (मूर्ख) लोगों का शोषण शुरू कर देता है। 😂 राजनीति बुरी नहीं है, अगर इसे कम्प्यूटर चलाये। समस्या इंसान की धूर्तता, शासन करने की हवस, लालच, नफ़रत, और घमंड है। जो कभी खत्म नहीं हो सकता। इंसान का अस्तित्व ही इस बुराई के साथ है। इसीलिए अपनी अलग दुनिया बसाओ, आम जनजीवन से जितना दूर रह सकते हो, रहो। जीवन मे कुछ अच्छा और मनोरंजक करो। लोगों तक अपनी बात पहुँचा सकते हो

Fi money referral code is here


मैं कई साल से fi money app की निगरानी कर रहा था। उस समय के मोबाइल फोन में ये app कंपेटिबल नहीं थी। और मुझे लगा था कि ये app सालाना कोई चार्ज लेती है लेकिन वह जुपिटर app थी इसके जैसी ही।

पिछले महीने जून में इस साल नया फोन लेने के कारण ये app मेरे मोबाइल में इन्सटाल हो गई और मैंने वीडियो kyc भी कर ली। 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट था। जानीमानी फेडरल बैंक में ही खुला था ये बैंक अकाउंट।

भीतर देखे तो बहुत से कमाई के विकल्प मिले। बहुत सुविधाओं से भरा था ये कॉब्रांडेड बैंक एकाउंट। जैसे free वर्चुअल वीसा प्लेटिनम डेबिट कार्ड, 3 अकॉउंट अपग्रेड मोड।

स्टैंडर्ड, प्लस, इनफिनिटी और सेलरी।

स्टैंडर्ड में आप 0 bal रखिये। 1x point तब भी मिलेगा खरीदारी करने पर डेबिट या upi से।

प्लस में 10000₹ बैलेंस रखना है। आपको 2x पॉइंट मिलेंगे खर्च करने पर। प्लास्टिक डेबिट कार्ड free में ऑडर कर सकते हैं। साल में अगर डेबिट कार्ड से 25000₹ खर्च कर लिये तो सालाना 235₹ एनुअल चार्ज भी free हो जाएगा।

इनिफिनिटि में आपको 50000₹ बैलेन्स रखना है। (मैं यही use कर रहा हूँ) 3.05% सलाना सेविंग अकाउंट का ब्याज है। प्लास्टिक डेबिट कार्ड free, एनुअल चार्ज फ्री। रोज किसी भी बैंक के atm से 1 लाख निकाल सकते हैं। 6 लाख तक की ऑफलाइन या ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। 4x fi कॉइन/पॉइंट और 2% कैशबैक रुपये हर खरीदारी पर मिलेंगे। upi और debit कार्ड दोनो पर।

इसी खरीदारी में आपको मासिक कुल 500₹ का कैश बैक मिलेगा। प्रति ट्रांजेक्शन में अधिकतम 50₹ कैशबैक है। यानी 5000₹ के टुकड़ों में खरीदारी करो। तो पूरे 500₹ कमा सकते हो। मैंने इस कैशबैक से पिछले महीने 300₹ कमाये।

और इससे मिले fi कॉइन से मैंने जो कि 10000 हो गए थे, 9999 कॉइन का एक गेम खेला, जिसमें या तो 1 लाख रुपये या फिर 201₹ गारंटी से इनाम मिलता है। इससे मैंने इस महीने 201₹ कमाये।

बैंक अकॉउंट add किये। 1000 fi coin मिले।
सिबिल स्कोर चेक किया 150 पॉइंट मिले।
ऐसे ही तमाम विकल्प हैं। 10 कॉइन रोज लगा कर 14 से 17 वापस मिलते हैं dogo गेम में।

और बहुत कुछ है। मजा आ गया कतई। दूसरे लोगों को रिफर करो तो प्रति व्यक्ति पहले व्यक्ति से 300₹ फिर उसके बाद वाले से 400, फिर 450 और फिर 500₹ कैशबैक का ऑफ़र चल रहा इस समय। ये रेफेरल कोड डालना है = P26T5M9B27

और कम से कम एक बार में 3000₹ add करने हैं upi से।

खाता खोलने वाले और 3000₹ add करने वाले को 100₹ नकद मिलेंगे। मैंने तो इस app से बहुत कमाई कर ली और आगे भी करूँगा। आप को करनी ही नहीं है ये मैं लिंक देकर कई बार देख चुका। कोई बात नहीं। सब अमीर थोड़े ही बनना चाहते हैं। 🤗 ~ शुभ 2023©

और हाँ, इस के upgraded बैंक अकॉउंट में विदेश में खरीदारी करने पर फोरेक्स मार्कअप चार्ज नहीं लगते हैं।

प्लस में सीमित मात्रा में 50000₹ तक खर्च करने पर और इनफिनिटी में अनलिमिटेड खर्च करो। कोई एक्सचेंज चार्ज नहीं देना ₹ से $ बनाने में। 🤗

Link: Hey, Ive been using the Fi app and I love it! Its used by 25 lakh Indians and for good reason ✌️. I use it for savings, investing, and tracking all my expenses.

It gives me access to a Federal Bank Savings Account & offers multiple investment options.

Plus, you can connect all your existing bank accounts & track your balances and spends on Fi. 😍

Give it a try. Download Fi app using this link - https://fi.onelink.me/GvZH/fsnbbe2s & use my referral code P26T5M9B27 while joining to get a ₹100 joining bonus

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Capital Money is your Earning Source ~ Shubhanshu

रुपये से रुपये कमाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है उसको ब्याज के लिये इन्वेस्ट करना। जैसे फिक्स डिपॉजिट या P2P इन्वेस्टमेंट। लेकिन इससे पर्याप्त आय लेने के लिये आपको बहुत अधिक मात्रा में धन चाहिए होता है। जैसे, यदि बैंक 7% ब्याज दे रहा है और आप अपनी मासिक आय 50000₹ प्रति माह करना चाहते हैं तो आपको कुल 1 करोड़ रुपये की FD खोलनी पड़ेगी। इसपे 10% TDS भी देना होगा। तो आपको 50000₹ मासिक आय मिलेगी। ऐसे लोग जिन्होंने पैसे इन्वेस्ट न किये हों, FD से कमाई का पता न हो, उनको ये रकम ज़रूरत से ज्यादा ही लगेगी। क्योकि परंपरागत समाज मूल धन ही खा लेता है और गरीब बना रहता है जबकि मूलधन ही आपकी कमाई का साधन है। उसी से ब्याज आता है। उसे कम नहीं करना है। मैं चूंकि निजी कम्पनी से ब्याज ले रहा हूँ तो मुझे 7% की जगह 12% का ब्याज मिल रहा है। अतः मुझे इतनी आय हेतु सिर्फ 50-60 लाख रुपये की आवश्यकता है। लेकिन निजी कम्पनी किसी दिन बन्द हो गई और उसने मेरा पैसा वापस कर दिया तो मैं क्या करूँगा? तब मुझे वापस बैंक में 6-7% वाली FD से ही संतोष करना पड़ेगा। मेरी मासिक आय तुरन्त 50000₹ से घट कर, 20000₹ रह जायेगी। जिसमें

राजनीति, बुद्धि और धूर्तता Politics, Intelligence and Con ~ Shubhanshu

कुछ बातें आधारभूत रूप से असंभव हैं। जैसे राजनीति में अच्छे और बुद्धिमान व्यक्ति का टिक पाना। लगभग 4% लोग ही बुद्धिमान, अच्छे व राजनीति से दूर होते हैं और बाकी के लोग अपने जैसा नेता चुनते हैं। 😂 असल में, कम बुद्धिमान लोगों को ही दूसरों की ज्यादा ज़रूरत पड़ती है। इसीलिए राजनीति का जन्म हुआ। बुद्धिमान लोग हमेशा कम मेहनत वाले अपने कामो में लगे रहे और कम बुद्धि वाले लोग किसी न किसी धूर्त की सेवा करने में लगे रहे। आपको तो पता ही होगा कि दुनिया में जो व्यक्ति अपना नुकसान कर ले, उसे ही लोग अच्छा समझते हैं। लेकिन साथ ही उसे मूर्ख भी बोल कर उसका शोषण भी शुरू कर देते हैं। इसीलिए जो मूर्ख नहीं होता, धूर्त होता है, वही नेता बन पाता है और फिर अच्छे (मूर्ख) लोगों का शोषण शुरू कर देता है। 😂 राजनीति बुरी नहीं है, अगर इसे कम्प्यूटर चलाये। समस्या इंसान की धूर्तता, शासन करने की हवस, लालच, नफ़रत, और घमंड है। जो कभी खत्म नहीं हो सकता। इंसान का अस्तित्व ही इस बुराई के साथ है। इसीलिए अपनी अलग दुनिया बसाओ, आम जनजीवन से जितना दूर रह सकते हो, रहो। जीवन मे कुछ अच्छा और मनोरंजक करो। लोगों तक अपनी बात पहुँचा सकते हो